उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2024: UP Internship Scheme, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में श्रम और रोजगार विनिमय विभाग द्वारा आयोजित एक एम्प्लॉमेंट फेयर के दौरान 9 फरवरी 2020 को यूपी इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई जिसके तहत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को 2500 रुपए प्रतिमाह की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन किए हुए छात्रों को तकनीकी संस्थानो और उद्योगों से जोड़ा जाएगा। तो आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से इस UP Internship Scheme से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज एवं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आपको बताएंगे।अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

UP Internship Scheme 2024

योजना का लाभ केवल 10वीं, 12वीं और स्नातक छात्रों को  प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से संबंधित विषयों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद वह विद्यार्थी कहीं भी अपनी कौशल योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त कर पाएंगे। UP Internship Scheme 2023 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को 2500 रूपए प्रतिमाह की धनराशि भी दी जाएगी जिसमें से 1000 रूपए राज्य सरकार और बाकी 1500 रुपए केंद्र सरकार दोनों मिल कर देंगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो 6 महीने से 1 साल तक की ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं।

UP Internship Scheme
UP Internship Scheme

यह भी पढ़े: यूपी कौशल सतरंग योजना

यूपी इंटर्नशिप योजना 2024 आवेदन

इस योजना के अंतर्गत यूपी के लगभग 500000 युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस विभाग में 20% लड़कियों को अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाएगा, जिससे की लड़कियां भी राज्य की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकेंगी। जो भी इच्छुक लाभार्थी UP Internship Scheme के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा, यूपी सरकार राज्य के प्रत्येक तहसील में एक आईटीआई और कौशल विकास सेंटर खोले जाएंगे जहां युवा पीढ़ी को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच भी दिया जाएगा।

UP Internship Scheme 2024 In Highlights

योजना का नामउत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना
कब आरंभ हुई9 फरवरी 2020
किसके द्वारा आरंभ की गईयूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
योजना का लाभ2500 रुपए की वित्तीय सहायता
लाभार्थी10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने छात्र
लाभार्थी संख्या5 लाख
इंटर्नशिप का समय6 महीने से 1 साल तक
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
सरकारराज्य सरकार तथा केंद्र सरकार
आवेदन के प्रकारऑनलाइन आवेदन
आवेदन की तिथिजारी है
आवेदन की अंतिम तिथिजल्द ही घोषित की जाएगी

यूपी इंटर्नशिप योजना 2024

कौशल विकास मंत्रालय ने नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोमोशनल योजना जिसे अलग अलग राज्यों में अलग नामों से जाना जाता है। इस योजना को उत्तर प्रदेश में यूपी इंटर्नशिप स्कीम या उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना नाम से जाना जाता है। इसको पांच भागो में विभाजित किया गया है।

  • स्नातक शिशिक्षु इंजीनियरिंग से सम्बंधित।
  • सैंडविच पाठ्यक्रम शिशिक्षु डिग्री संस्थाओं के छात्रों के लिए।
  • तकनीकी शिशिक्षु आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यार्थियों के लिए।
  • सैंडविच पाठ्यक्रम शिशिक्षु डिप्लोमा धारकों के लिए।
  • तकनीकी शिशिक्षु स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य

इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि यूपी के बेरोजगार युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण प्रदान करके नौकरी प्राप्त करने में सहायता दी जाए क्योंकि यूपी की बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए ही सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम योजनाओं के रूप में उठाए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को अलग-अलग हुनर का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद अपने प्रशिक्षण में कौशल होने के बाद उन युवाओं को कहीं भी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी संस्थान एवं उद्योगों से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि विद्यार्थी नये नये तरीकों से काम सीख कर प्रदेश के बाहर जाकर नौकरी के बहुत से अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Benefits Of UP Internship Scheme 2024

  • यूपी इंटर्नशिप योजना का सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को हल करना है।
  • इस योजना के माध्यम से 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को काम करने के नए-नए तरीकों से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को 2500 रूपए तक की धनराशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
  • UP Internship Scheme 2024 के माध्यम से 20% लड़कियों की पुलिस विभाग में भर्ती अनिवार्य की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली धनराशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर देंगी।
  • इंटर्नशिप करने की अवधि 6 महीने से 1 साल तक की होगी।
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र कहीं भी अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2024 की विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को तकनीकी संस्थानों एवं उद्योगों से जुड़ने का प्रयत्न किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सरकार द्वारा नौकरी प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राज्य में आईटीआई और कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे जिसके अंतर्गत युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
  • यूपी इंटर्नशिप योजना 2024 के माध्यम से (HR cell) भी बनाया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • दसवीं, बारहवीं और स्नातक स्तर की अंक पत्र की फोटोकॉपी
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक पास बुक डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो

यूपी इंटर्नशिप योजना 2024 की आवेदन प्रक्रिया

  • राज्य के इच्छुक लाभार्थी जिले के निकटतम रोजगार कार्यालय में जाकर भी अपना नामांकन कर सकते हैं।
  • आवेदक को रोजगार विभाग के आधिकारिक पोर्टल उत्तर प्रदेश या up.gov.in पर जाना है।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर “यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2020” नाम के कीवर्ड की खोज करें। आपको कीवर्ड दिखाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको मूल विवरण यानी नाम, वर्ग / पाठ्यक्रम, माता-पिता का नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा। सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म को पूरा करना होगा और उनके द्वारा किए जा रहे पाठ्यक्रम के बारे में विवरण भरना है।
  • और फिर आपको अपने साथ तैयार दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने पास रखें। दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आवेदन पत्र में अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अंतिम सबमिट करने से पहले, कृपया अपने आवेदन फॉर्म की समीक्षा करें।
  • इस तरह आपका यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लिए आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Contact Information

  • Director,
  • Suchna Bhawan, Park Road
  • Department of Information & Public Relations
  • Lucknow – 226001
  • Email : upinformation[at]nic[dot]in

Leave a Comment