यूपी कौशल सतरंग योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व लाभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लखनऊ के लोक भवन में 12 मार्च 2020 को यूपी कौशल सतरंग योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत कम पढ़े लिखे युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी की सहुलत प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ यूपी के उन बेरोजगार युवक युवतियों को प्रदान किया जाएगा जो कम पढ़े लिखे होने के कारण नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो शिक्षित तो है लेकिन बेरोजगार है ऐसे लोग UP Kaushal Satrang Yojana में आवेदन करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।

UP Kaushal Satrang Yojana

कौशल सतरंग योजना के अंतर्गत सेवा योजना कार्यालय में मेगा जॉब फायर का कार्यक्रम अलग अलग जिले में किया जाएगा जिसके अंतर्गत गांव तथा शहर के सभी बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यूपी सरकार द्वारा 2.37 लाख युवाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। UP Kaushal Satrang Yojana के अंतर्गत 7 भाग होंगे जो कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में अवसर प्रदान करेंगे। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी यूपी कौशल सतरंग योजना का लाभ  करना चाहते हैं तो योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1200 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: यूपी मिशन रोजगार

यूपी कौशल सतरंग योजना का उद्देश्य

Kaushal Satrang Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज के समय में भी बेरोजगार युवा हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाए, क्योंकि देश की बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस  योजना के माध्यम से युवाओं को नौकरी की तलाश में शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उन्हें अपने ही शहर में आसानी से रोजगार प्राप्त होगा जिससे कि उन्हें अपने परिवार से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

  • UP Kaushal Satrang Yojana के माध्यम से युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं
  • जिससे कि बेरोजगार युवाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सके।
  • इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • यह योजना न केवल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य को बनाएगी,
  • बल्कि वे प्रभावी रूप से ट्रेनिंग कॉलेज में भी अपना कौशल बनाएंगे ।

कौशल सतरंग योजना की हाइलाइट्स

योजना का नामयूपी कौशल सतरंग योजना
कब लांच हुई12 मार्च 2020
किसके द्वारा हुईमुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
योजना का लाभबेरोजगारी को दूर करना
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थीयूपी के बेरोजगार नागरिक
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन
आवेदन की तिथिअभी घोषित नहीं
ऑफिशियल वेबसाइटअभी जारी नहीं
UP Kaushal Satrang Yojana
UP Kaushal Satrang Yojana

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

सतरंग कौशल विकास योजना के 7 घटक

इस कौशल सतरंग योजना 2021 को अच्छे से चलाने के लिए राज्य में  नयी योजनाए भी कार्य करेगी। जो इस प्रकार है-

1- सीएम युवा हब योजना

इस योजना के तहत सभी विभागों की स्वरोजगार योजना एकसाथ  होकर काम करेंगी। इसके अलावा 30000 स्टार्टअप इकाइयां भी स्थापित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार उपयुक्त नौकरी मिल सकेगी। यूपी युवा हब योजना राज्य में लाखों प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी।

2- मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना

इस योजना के तहत किसी भी उद्योग में अप्रेंटिस करने पर राज्य के युवाओं को 2500/- रुपये मानदेय सरकार द्वारा  दिया जाएगा और बेरोजगार लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 1500 रुपये, राज्य सरकार 1,000 रुपये और शेष राशि संबंधित उद्योग द्वारा वहन की जाएगी।

3- जिला कौशल विकास योजना

जिले में डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी तैयार की जाएगी। जो उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब रजिस्ट्रेशन का काम करेगी।

4- तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा योजना

इस योजना के तहत एलईडी वैन कौशल विकास योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।

5- प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना

इस योजना के तहत आईआईटी कानपुर,आईआईएम लखनऊ के साथ एमओयू हुआ है। जहां बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग से AMOU के तहत आरोग्य मित्रों व गौ पालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ  आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के साथ ही कौशल विकास की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी ।

 6- रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निग (RPL)

इस योजना के तहत परंपरागत उद्योगों से जुड़े कारीगरों का प्रमाणीकरण किया जाएगा।

7- तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU किया गया है

जिससे युवाओं को और बेहतर ढंग से रोजगार दिलाया जाएगा। राज्य सरकार दवारा इन योजनाओं के माध्यम से वेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मिलेगा। जिससे वे अपने और अपने परिवार का खर्चा आसानी से उठा सकते हैं।

UP Kaushal Satrang Yojana के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के युवाओं को शामिल किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने से बेरोजगारी दूर होगी और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
  • शिक्षित युवा जहां से भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे वहां से नौकरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • बेरोजगार युवाओं को नौकरी की तलाश में शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अपने ही शहर में आसानी से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • नौकरी मिलने के बाद युवाओं की सैलरी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • रोजगार मेले के आयोजन से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा भाग ले पाएंगे और रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।
  • कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोज़गारी को कम करने के लिए बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया।
  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी को ही प्रदान किया जाएगा।
सतरंग कौशल विकास योजना के आवश्यक दस्तावेज
  • व्यक्ति बेरोजगारी की श्रेणी मे होना चाहिये।
  • राज्य के बेरोगार युवा
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सतरंग कौशल विकास योजना की आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के जो भी युवा UP Kaushal Satrang Yojana के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उन युवाओं को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि अभी इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। जैसे ही इस योजना को पूरी तरीके से आरंभ कर दिया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया के लिए ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च की जाएगी तब हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया बताएंगे। उसके बाद ही बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

National Portal Of India- india.gov.in

Leave a Comment