उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना में ऑनलाइन आवेदन करें । Uttarakhand Polyhouse Yojana Registration

उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को लाभ प्रदान करने और पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम उत्तराखंड पालीहाउस योजना है इस योजना के माध्यम से अब राज्य के जितने भी पर्वतीय जिले हैं वहां पर खेती बागवानी के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा ऐसे में वहां के किसानों की आमदनी में सुधार देखने को मिलेगा इस Uttarakhand Polyhouse Yojana  के माध्यम से वह सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे और इस योजना के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने 304 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।

Uttarakhand Polyhouse Yojana
Uttarakhand Polyhouse Yojana

Uttarakhand Polyhouse Yojana 2024

उत्तराखंड राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा राज्य में किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से राज्य के लगभग 1 लाख से अधिक किसानों को रोजगार प्रदान किया जाएगा इस Uttarakhand Polyhouse Yojana से पर्वतीय जिलों में खेती और बागवानी के माध्यम से किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य किया जाएगा और इसके व्यवस्थित रुप से संचालन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने ₹304 करोड़ रुपए की मंजूरी भी प्रदान कर दी है जिससे फसलों की अच्छी उपज और बेमौसम सब्जियों की खेती से बाजार में उनकी मांग भी अधिक देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना

Uttarakhand Polyhouse Yojana का उद्देश्य क्या है?

उत्तराखंड में यदि पर्वती जिलों के किसानों की स्थिति की बात की जाए तो वहां पर बहुत अच्छी स्थिति ना होने के कारण उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो पा रहा था ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के माध्यम से अब पर्वती क्षेत्रों में बेमौसम सब्जियों और फूलों की खेती को संरक्षण देने का कार्य किया जाएगा जिससे राज्य में किसानों की आय में भी वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे और इस योजना के माध्यम से किसानों को लगभग 70% तक अनुदान भी देने का कार्य किया जाएगा जिससे राज्य के किसानों की स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी।

Key Highlights Of Uttarakhand Polyhouse Yojana

योजनाउत्तराखंड पॉलीहाउस योजना
संचालनउत्तराखंड राज्य सरकार
विभागउद्यान विभाग
शुरुवाततत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
उद्देश्यराज्य में किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
अनुदानलगभग 70% तक
बजट304 करोड़ रुपए

Uttarakhand Polyhouse Yojana का लाभ

  • उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई पालीहाउस योजना के माध्यम से राज्य के जितने भी पर्वती क्षेत्र के किसान हैं उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से फल सब्जी एवं फूलों की खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य में पॉलीहाउस के निर्माण के लिए सरकार के द्वारा लगभग 304 करोड रुपए का खर्च भी किया जाएगा।
  • उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को 70% तक अनुदान भी दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में सब्जियों के उत्पादन में 15% एवं फूलों के उत्पादन में 25% तक वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • Uttarakhand Polyhouse Yojana के द्वारा राज्य के किसानों की आय दोगुनी होगी।
  • राज्य में आर्थिक तंगी और रोजगार ना मिल पाने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले किसानों का पलायन रोका जा सकेगा।

Uttarakhand Polyhouse Yojana की विशेषताएं

  • उत्तराखंड राज्य में फसलों की बेहतर उपज हो सकेगी।
  • इस योजना के माध्यम से फसलों को कीट और बीमारियों से भी सुरक्षित किया जा सकेगा।
  • राज्य में अच्छी और उच्च गुणवत्ता वाली फसलों का उत्पादन हो सकेगा।
  • कम समय में बेहतर फसल तैयार होगी।
  • राज्य में फसलों की पैदावार लगभग 5 से 10 गुना तक बढ़ जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा जल संरक्षण भी किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री मशरूम विकास योजना 

पॉलीहाउस योजना के माध्यम से उगाई जाने वाली फसलों की सूची

  • सलाद पत्ता
  • टमाटर
  • खीरा
  • मटर
  • ब्रोकली
  • स्ट्रॉबेरी
  • काली मिर्च
  • पत्तेदार साग
  • पालक
  • मूली
  • गाजर
  • फूलगोभी
  • माइक्रोग्रीन्स
  • खरबूजा
  • तरबूज
  • फलिया
  • बैंगन
  • जड़ी बूटियां (तुलसी टकसाल)
  • कद्दू
  • तुरई
उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना हेतु पात्रता
  • Uttarakhand Polyhouse Yojana का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य के ही मूल निवासी ले सकेंगे और वही इसके पात्र होंगे।
  • राज्य के जितने भी किसान हैं उन्हें इसका पात्र माना जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसान के पास खुद की खेती योग्य भूमि होना आवश्यक है।
  • आवेदन कर्ता के पास सिंचाई के साधन हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए।
Polyhouse Yojana हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Income Certificate
  • Domicile Certificate
  • Land Details
  • Bank Account Details
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • यदि किसी भी किसान को Uttarakhand Polyhouse Yojana का लाभ प्राप्त करना है तो उसे सबसे पहले अपने नजदीकी ब्लॉक कार्यालय या जिला उद्यान कार्यालय में जाना होगा।
  • जहां से उन्हें पॉलीहाउस योजना से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त कर लेना होगा।
  • उसके बाद उस आवेदन पत्र के अंतर्गत पूछी गई सभी जानकारियों को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर देना होगा।
  • जब सभी जानकारियां दर्ज हो जाए तो उस आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर लेना होगा।
  • फिर आपको उस Application Form को दोबारा से जिला उद्यान कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा।
  • जिसके बाद संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी और सभी जानकारियां सत्य पाए जाने पर उसका सत्यापन कर दिया जाएगा।
  • और फिर आपको सीधे तौर पर इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से Uttarakhand Polyhouse Yojana का लाभ ले सकेंगे।

पॉलीहाउस योजना से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना किन लोगों के लिए शुरू की गई है?

राज्य के जितने भी पर्वती क्षेत्र के किसान हैं जिनके पास रोजगार की कमी है और वह बेरोजगार ही जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे में उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए उत्तराखंड पालीहाउस योजना की शुरुआत की गई है।

पाली हाउस योजना के माध्यम से कितना अनुदान दिया जाएगा?

उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा राज्य के जितने भी पर्वती क्षेत्र के किसान हैं उन्हें पॉलीहाउस योजना के माध्यम से लगभग 70% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

पॉलीहाउस योजना हेतु कितना बजट निर्धारित किया गया है?

उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा पॉलीहाउस योजना को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए लगभग 304 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है।

Leave a Comment