दोस्तों आज हम आपको युवा प्रधानमंत्री योजना के बारे में बता रहे हैं कि इस योजना क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और चयन प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए Yuva Pradhanmantri Yojana 2023 की शुरुआत की है ताकि उन्हें अपनी संस्कृति स्वतंत्रता संग्राम के बारे में लिखने का प्रोत्साहन मिल सके। एक प्रतियोगिता के तहत इनमें से अच्छे लेखकों का चयन किया जाएगा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्या पात्रता मापदंड होने चाहिए और इस की चयन प्रक्रिया क्या है चयनित नौजवान लेखकों को इससे क्या लाभ होगा इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Yuva Pradhanmantri Yojana 2023 क्या है ?
केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत काम करने वाली उच्च शिक्षा विभाग ने देश के नौजवान लेखकों को ट्रेनिंग देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने युवा प्रधानमंत्री योजना को “भारत 75 परियोजना आजादी का अमृत महोत्सव” का हिस्सा बताया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी 2021 को मन की बात प्रोग्राम में भारत के युवाओं से भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी वीरगाथाओं पर लिखने का आवाहन किया और प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में यह स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक श्रद्धांजलि भी होगी और प्रधानमंत्री के अनुसार “यह विचारशील नेताओं की एक श्रेणी भी तैयार करेगा जिससे भविष्य की दिशा तय होगी। ”
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री रोजगार योजना
युवा प्रधानमंत्री योजना का उद्देश्य
इस योजनाका मुख्य उद्देश्य भारतीय विरासत संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को लिखने के लिए युवा लेखकों को प्रोत्साहित करना है। जिससे उन्हें अपने इतिहास का पता चले कि किस तरह स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने देश को आजाद कराया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यह भी कहा ऐसी योजना का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों, भूले हुए स्थानों और राष्ट्रीय आंदोलन में उनकी क्या भूमिका है यह हमारी युवा पीढ़ी जाने और अपने दृष्टिकोण को सामने रखें। युवा प्रधानमंत्री योजना से युवाओं की एक नई पीढ़ी विकसित होगी जो साहित्य इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम लेखन को बढ़ावा देगी। भारतीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली नेशनल बुक ट्रस्ट ने इस युवा प्रधानमंत्री योजना को चरणबद्ध तरीके से चलाने का फैसला किया है।
- इस योजना के अंतर्गत जो पुस्तकें लिखी जाएंगी उनको नेशनल बुक ट्रस्ट प्रकाशित करेगा।
- प्रकाशन के साथ-साथ नेशनल बुक ट्रस्ट इसे भारत की अन्य भाषाओं में अनुवाद करके प्रकाशित करेगा जिससे “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के विचार को बढ़ावा मिलेगा।
- और भारत का हर नागरिक इससे जागरूक होगा।
Yuva Pradhanmantri Yojana In Highlights
योजना का नाम | युवा प्रधानमंत्री योजना |
विभाग | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय |
घोषणा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
उद्देश | देश के युवा लेखकों को प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | 75 चयनित युवा लेखक को 6 महीने तक ₹50000 प्रति महीना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए चयन प्रक्रिया
केंद्र सरकार की शिक्षा मंत्रालय की तरफ से एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के सभी राज्यों के लेखक हिस्सा ले सकते हैं। सभी लेखकों में से सर्वश्रेष्ठ 75 लेखकों का सिलेक्शन किया जाएगा और प्रतियोगिता में जीतने वाले 75 लेखकों के नाम की घोषणा 15 अगस्त 2021 को होगी चयनित लेखकों को प्रसिद्ध लेखक और संरक्षक ट्रेनिंग देंगे युवा प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत पांडुलिपियों का पब्लिकेशन 15 दिसंबर 2021 तक पढ़ा जा सकेगा और जो पुस्तकें प्रकाशित होंगी उनका विमोचन 12 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर किया जाएगा। संरक्षण के अंतर्गत 6 महीने तक प्रत्येक लेखक को ₹50000 महीना प्रति महीना छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाएंगे।
आवेदन के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज
- भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
- आयु 30 वर्ष से कम होना अनिवार्य है।
- लेखन कार्य से जुड़ा होना चाहिए।
- लेखन से संबंधित विषय पर पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी होना आवश्यक है।
- प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
- बैंक अकाउंट नंबर।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट इनोवेट इंडिया के लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होमपेज खुल कर आएगा, इस पेज पर आपको बाई और क्लिक हेयर टू सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारियां मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड आदि ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
- उसके बाद आपको जनरेट किए गए आईडी पासवर्ड का उपयोग करके साइनअप करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खोल कर आएगा जिसे आप को भरना है।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप योजना के अन्तर्गत आवेदन कर पाएंगे।