Ayushman Bhava Abhiyan: लाखो नागरिकों को मिलेंगे नये स्वास्थ्य कार्ड

Ayushman Bhava Abhiyan 2024: सरकार देगी भारत के नागरिकों को फ्री स्वस्थ्य सेवाएं, जाने पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाट, हेल्पलाइन नंबर व ताज़ा खबर

Ayushman Bhava Abhiyan:- सभी नागरिकों तक Health services उपलब्ध करवाने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भव अभियान launch किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत देश के 8 lakh नागरिकों को नए स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Ayushman Bhava Abhiyan 2024 क्या है। इसके अलावा आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी। आप हमारे इस लेख को पढ़कर इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता आदि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। तो आईए जानते हैं कैसे प्राप्त करें आयुष्मण भव्य अभियान का लाभ।

आयुष्मान भव अभियान 2024

केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मण भव अभियान launch किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा नागरिकों के नए स्वास्थ्य card बनवाए जाएंगे। आयुष्मान भव्य एक राष्ट्र व्यापी पहल है। जिसके माध्यम से प्रत्येक गांव एवं कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। सरकार द्वारा इस योजना को 17 September को आरंभ किया जाएगा। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 7 crore नए परिवारों तक पहुंचाने की तैयारी की गई है। जिसके अंतर्गत 35 crore नए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे। सरकार द्वारा वर्ष 2018 में 10.74 करोड़ ऐसे परिवार चिन्हित किए गए थे जिन्हें आयुष्मान योजना के दायरे में लाना था।

  • Ayushman Bhava Abhiyan के अंतर्गत इन सभी नागरिकों को इस दायरे में लाने का प्रयास किया जाएगा। अब लाभार्थी की संख्या में वह लोग भी जुड़ सकेंगे जो 2011 में जनगणना में शामिल नहीं हुए थे। अब तक सरकार द्वारा 25 crore आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। सरकार द्वारा अब इन लाभार्थियों की संख्या 2 October तक बढ़कर 60 crore कर दी जाएगी। सरकार द्वारा 13 September से आयुष्मान भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यह स्वास्थ्य मेले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयोजित किए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में किन्हें प्रदान किया जाएगा Ayushman Bhava Abhiyan का लाभ

  • बिना शेल्टर वाले घर
  • ऐसे बेसहारा परिवार जो बिक या दान पर निर्भर हैं
  • सर पर मेल धोने वाले परिवार
  • पुरातन जनजातीय समूह
  • कानूनी ढंग से छुड़ाए गए बंधक मजदूर

शहरी क्षेत्र में किसे प्रदान किया जाएगा Ayushman Bhava Abhiyan का लाभ

  • कचरा उठाने वाले
  • भिखारी
  • घरेलू नौकर
  • फुटपेथी, दुकानदार एवं होकर
  • भवन निर्माण मजदूर, प्लंबर, मिस्त्री, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली, माल ढुलाई वाले
  • स्वीपर, सैनिटेशन वर्कर, माली
  • घरों में काम करने वाले कर्मी, दस्तकार, शिल्पकार, टेलर
  • ट्रांसपोर्ट वर्कर, ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, कार्ड और रिक्शा पुलर
  • दुकानों के कर्मी, सहायक, चपरासी, हेल्पर, डिलीवरी सहायक, वेटर
  • इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, असेंबलर, रिपेयर वर्कर
  • वॉशरमैन, चौकीदार
  • अन्य
Ayushman Bhava Yojana

Ayushman Bhava Abhiyan का उद्देश्य

  • Ayushman Bhava Abhiyan का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है।
  • इस योजना के माध्यम से 7 crore नए परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा।
  • जिसके अंतर्गत उनको उपलब्ध निशुल्क स्वास्थ्य बीमा की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • यह योजना देश भर के नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है।
  • जिससे कि वह सभी नागरिक जो financial रूप से कमजोर है उनको अपने इलाज के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़े।
  • यह योजना नागरिकों को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनेगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

Also Check: Ayushman Card Payment List

Key Highlights of Ayushman Bhava Abhiyan

योजना का नामAyushman Bhava Abhiyan
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यस्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटAyushman Bhav
सेवा पखवाड़ा17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023
साल2024

Ayushman Bhava Abhiyan के लाभ तथा विशेषताएं

  • Ayushman Bhava Abhiyan को केंद्र सरकार द्वारा launch किया गया है।
  • इस अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना से 7 crore नए परिवारों को जोड़ा जाएगा।
  • जिससे कि उनको निशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा सके।
  • पहले वह सभी नागरिक जिनका नाम जनगणना सूची में उपस्थित नहीं था उनको आयुष्मान योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाता था।
  • अब इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा उन सभी परिवारों को भी cover किया जाएगा जिनका नाम 2011 की जनगणना में शामिल नहीं था।
  • इस योजना के माध्यम से लगभग 35 crore नागरिकों को लाभ की प्राप्ति होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 17 September 2023 से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • वह सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं वह विभाग कार्यालय में जाकर अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।
  • नागरिकों द्वारा शनिवार एवं रविवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर जाकर मेले के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत 18 साल तक के स्कूली बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी।
आयुष्मान भव अभियान की पात्रता
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Ayushman Bhava Abhiyan के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • वह सभी नागरिक जो इस अभियान के अंतर्गत आवेदन जमा करना चाहते हैं वह अपने नजदीकी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर जाना होगा।
  • अब वहां से नागरिकों को आवेदन फार्म की प्राप्ति करनी होगी।
  • इसके पश्चात नागरिकों को आवेदन फार्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन फार्म से अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फार्म इस कार्यालय में जमा करना होगा जहां से इसकी प्राप्ति की गई है।
  • इस प्रकार नागरिकों द्वारा आयुष्मान अभियान के अंतर्गत आवेदन किया जा सकेगा।

Ayushman Bhava Abhiyan State Wise Official Website

Name of State Official Website
Andhra PradeshAndhra Pradesh Ayushman Bhava Website
Arunachal PradeshArunachal Pradesh Ayushman Bhava Website
AssamAssam Ayushman Bhava Website
BiharBihar Ayushman Bhava Website
ChhattisgarhChhattisgarh Ayushman Bhava Website
GoaGoa Ayushman Bhava Website
GujaratGujarat Ayushman Bhava Website
HaryanaHaryana Ayushman Bhava Website
Himachal PradeshHimachal Pradesh Ayushman Bhava Website
JharkhandJharkhand Ayushman Bhava Website
KarnatakaKarnataka Ayushman Bhava Website
KeralaKerala Ayushman Bhava Website
Madhya PradeshMadhya Pradesh Ayushman Bhava Website
MaharashtraMaharashtra Ayushman Bhava Website
ManipurManipur Ayushman Bhava Website
MeghalayaMeghalaya Ayushman Bhava Website
MizoramMizoram Ayushman Bhava Website
NagalandNagaland Ayushman Bhava Website
OdishaOdisha Ayushman Bhava Website
PunjabPunjab Ayushman Bhava Website
RajasthanRajasthan Ayushman Bhava Websitev
SikkimSikkim Ayushman Bhava Website
Tamil NaduTamil Nadu Ayushman Bhava Website
TelanganaTelangana Ayushman Bhava Website
TripuraTripura Ayushman Bhava Website
Uttar PradeshUttar Pradesh Ayushman Bhava Website
UttarakhandUttarakhand Ayushman Bhava Website
West BengalWest Bengal Ayushman Bhava Website
आयुष्मान भवः अभियान FAQs
Ayushman Bhava Abhiyan को किसके द्वारा आरंभ किया गया है?

इस अभियान को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को 7 करोड़ नए स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा?

नहीं Ayushman Bhava Abhiyan के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकेगा। केवल ऑफलाइन माध्यम से इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

कोई भी समस्या आने की स्थिति में विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अपनी समस्या ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती है।

Ayushman Bhava Abhiyan के अंतर्गत किन-किन नई लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा?

पहले आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उन नागरिकों को शामिल नहीं किया गया था जो 2011 जनगणना सूची में शामिल नहीं थे। इस अभियान के अंतर्गत अब उन सभी नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा

Leave a Comment