Dhan Adhiprapti Bihar 2024 ऑनलाइन आवेदन at pacsonline.bih.nic.in

आइये जानते है Dhan Adhiprapti Bihar ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और बिहार धान अधिप्राप्ति योजना लॉगिन प्रक्रिया एवं Bihar Dhan Adhiprapti के बारे में ताज़ा खबर

Dhan Adhiprapti Bihar:- राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए धान अधिप्राप्ति बिहार योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऐसे में बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है की किसानों के लिए बिहार धान अधिप्राप्ति ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है इस प्रकार जो किसान अपना धान पैक्स या व्यापार मंडल में बेचना चाहते हैं उन्हें सर्वप्रथम धान अधिप्राप्ति बिहार 2024 ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि Dhan Adhiprapti Bihar के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और इससे क्या लाभ है तथा इसकी पात्रता क्या होगी

बिहार धान अधिप्राप्ति योजना क्या है?

बिहार धान अधिप्राप्ति योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इस योजना के अंतर्गत केवल राज्य के मूल निवासी किसानों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा Dhan Adhiprapti Bihar  Yojana के तहत राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग किसानों से उचित मूल्य पर धान खरीदता है जिसके लिए किसानों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है, उसके बाद बिहार सरकार किसानों से धान खरीदती है ऐसे में बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है की किसानों के लिए बिहार धान अधिप्राप्ति ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है

Dhan Adhiprapti Bihar Yojana
Dhan Adhiprapti Bihar Yojana

यह भी पढ़े: बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Dhan Adhiprapti Bihar  का उद्देश्य

बिहार राज्य सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति बिहार योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सुविधा देकर उनकी आर्थिक स्थिति को आसानी से मजबूत करना है ऐसे में अब बिहार के किसान जो अधिक अनाज को एकत्रित करके बेचना चाहते हैं वह अब सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से सरकार को अपना धान बेच सकते हैं इस प्रकार किसानों की आय में बढ़ोतरी भी होगी ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा यही बिहार सरकार का किसानों के प्रति Dhan Adhiprapti Bihar योजना लागू करने का मुख्य उद्देश्य रहा है

मुख्य विशेषताएं Dhan Adhiprapti Bihar

योजना का नामधान अधिप्राप्ति बिहार योजना
राज्यबिहार
वर्ष2024
संचालनबिहार राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के मूल निवासी किसान
उद्देश्यराज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना
अधिकारिक् वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार धान अधिप्राप्ति  पात्रता

  • बिहार धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को बिहार राज्य का मूल निवासी नागरिक होना अनिवार्य है
  • बिहार धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत केवल किसानों को ही योजना के पात्र माना जाएगा
  • बिहार धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास पहले से किसान पंजीकरण संख्या होना जरूरी है तभी वह योजना के पत्र माना जाएगा
  • जो किसान बिहार धान अधिप्राप्ति के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करेगा केवल उसे ही योजना के पात्र माना जाएगा

यह भी पढ़े: Bihar Beej Raj Nigam 

धान का मूल्य

धान अधिप्राप्ति बिहार योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में बिहार सरकार द्वारा धान की फसल को दो अलग-अलग प्रकारों में विभाजित किया गया है जो कि एक साधारण धान तथा दूसरा धान ग्रेड-A यह दोनों फसल कि अलग-अलग कीमतें सरकार द्वारा तय की गई हैं धान ग्रेड-ए साधारण धान के मुकाबले अधिक बेहतर माना जाता है इसलिए सामान्य धान की तुलना में इसकी कीमत भी उस से अधिक तय की जाती है इस प्रकार बिहार सरकार द्वारा साधारण धान 2183/- रु. प्रति क्विंटल तथा धान (ग्रेड-ए) 2203/- रु. प्रति क्विंटल कि दर से तय किया गया है

Dhan Adhiprapti Bihar के लाभ
  • धन अधिप्राप्ति बिहार योजना के अंतर्गत किसानों को अत्यधिक के लाभ है
  • इस योजना के तहत राज्य के किसानों को लाभ प्राप्त करके अपनी फसल को आसानी से बेच सकते हैं
  • ऐसे में बिहार धान अधिप्रप्ति योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत किसान घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर के
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसान अपनी फसल को सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य की के हिसाब से फसल को आसानी से भेज सकते हैं
जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • किसान पंजीकरण संख्या
  • खेतों का विवरण
  • बैंक खाता संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि

यह भी पढ़े: बिहार किसान रजिस्ट्रेशन

Dhan Adhiprapti Bihar ऑनलाइन आवेदन

  • यदि आप धान अधिप्राप्ति बिहार योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सर्वप्रथम योजना की Official Dhan Adhiprapti Bihar Website पर जाना होगा
 Dhan Adhiprapti Bihar Yojana
Dhan Adhiprapti Bihar Yojana
  • उसके बाद आपके सामने योजना की आधिकारिक वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको ऊपर की तरफ एक ऑनलाइन आवेदन करें का Link दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • अब आपके सामने एक Registration Farm खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जनकारी को बारी-बारी से दर्ज कर देना होगा
  • जब सारी प्रक्रिया आपके द्वारा पूरी कर दी जाए तो नीचे दिए गए Submit के Option पर आपको Click कर देना होगा
  • इस प्रकार से आपका Dhan Adhiprapti Bihar Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी

Contact Details

यदि आपको धान अधिप्राप्ति बिहार योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी आ रही हो या फिर योजना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्रदान करना हो या योजना के तहत कोई शिकायत दर्ज करनी हो तो आप राज्य खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी किए गए इस टोलफ्री नम्बर पर 18001801551 संपर्क कर सकते हैं

FAQs
Dhan Adhiprapti Bihar Yojana के अंतर्गत सामान्य धान की कीमत बताइये?

बिहार धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत सामान्य धान की कीमत सरकार द्वारा 2183/- रु. प्रति क्विंटल तय की गई है

Dhan Adhiprapti Bihar Yojana किसके लिए बनाई गई है?

बिहार धान अधिप्राप्ति योजना राज्य के वे किसान अपना धान पैक्स या व्यापार मंडल में बेचना चाहते हैं उनके लिए बनाई गई योजना है

धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत धान ग्रेड ए कि कीमत बताइये?

बिहार धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत धान ग्रेड ए कि कीमत सरकार द्वारा 2203/- रु. प्रति क्विंटल कि दर से तय किया गया है

Leave a Comment