Farm Machinery bank Yojana 2024: फार्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस

Farm Machinery bank Yojana:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों को कृषि से सम्बंधित मशीनों (उपकरण) को किराय पर उपलब्ध कराने के लिए Farm Machinery bank Yojana 2024 को आरम्भ किया गया है योजना के उद्देश्य के अंतर्गत देश के प्रत्येक गांव में फार्म मशीनरी बैंक खोले जायगे इन बैंकों को गांव के शिक्षित ग्रजुएट युवा भी खोल सकते है| अब हम आपको फार्म मशीनरी बैंक योजना के लाभ उद्देश्य मुख्य तथ्य एवं अन्य सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताने जा रहे है|

फार्म मशीनरी बैंक योजना

आप सभी लोग जानते है की किसानों को फसल की बुआई कटाई करने में कितनी मेहनत तथा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ये सभी कार्य कृषि मशीनों की सहायता से काफी आसानी से हो जाता है इसलिए केंद्र सरकार ने Farm Machinery bank Yojana 2024 का आरम्भ किया है| योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए सरकार की और से दस लाख से एक करोड़ रूपये तक (अधिकतम 80%) सब्सिडी प्रदान की जायगी| फार्म मशीनरी बैंक के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है| देश के पात्र किसान ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है|

Farm Machinery bank Yojana
Farm Machinery bank Yojana

फार्म मशीनरी बैंक योजना के उद्देश्य (Objective)

योजना का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव में फार्म मशीनरी बैंक खोलकर किसानों को किराय पर देने के लिए कृषि उपकरणों को उपलब्ध करना जिससे किसान कम मेहनत तथा कम समय में बहुत अधिक कार्य कर सके| Farm Machinery bank Yojana से सरकार का उद्देश्य खेती को सुविधाजनक बनाना ताकि खेती में किसानों की रुची बानी रहे तथा किसान सशक्त बन सके| योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना तथा गांव में फार्म मशीनरी बैंक खुलवाकर रोजगार के अवसर प्रदान करना|

Farm Machinery bank Yojana In Highlight

योजना का नामFarm Machinery bank Yojana
आराम्भित योजनापीएम मोदी जी के द्वारा
आवेदन की दिनांकआवेदन जारी है
उद्देश्यसभी किसानों को कृषि मशीन उपलब्ध करना
लाभकृषि मशीनों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन की अंतिम तिथिलागू नहीं की गयी
लाभार्थीदेश के लघु तथा सीमांत किसान

फॉर्म मशीनरी बैंक योजना के कस्टमर हायरिंग सेण्टर

यदि हम अपने गांव में फार्म मशीनरी बैंक खोलना चाहते है तब हम कस्टमर हायरिंग सेण्टर में आवेदन कर सकते है अभी तक पूरे देश में 50 हजार से अधिक कस्टमर हायरिंग सेण्टर खोले जा चुके है केंद्र सरकार द्वारा Farm Machinery bank Yojana की आधिकारिक वेबसाइट को भी आरम्भ कर दिया गया है तथा इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को भी चलाया जा रहा है| जिसके द्वारा हम सीड फर्टिलाइजर ड्रिल, प्लाऊ, थ्रेसर, टिलर, रोटावेटर इत्यादि मशीनों (कृषि उपकरणों) को खरीदकर कर 80 प्रतिशत से भी अधिक सब्सिडी सरकार द्वारा प्राप्त सकते है|

यह भी पढ़े: कृषि यंत्र अनुदान

फार्म मशीनरी बैंक योजना के आकड़े

Registered manufacturer / dealer3672/33183
Subsidy approved single implementRs 6,98,25,99,174
Farmer / entrepreneur society / SHG / FPO801603
CHC project applications7724
Single implement applications488470
Subsidy approvedRs 47,40,84,355

Farm Machinery bank Yojana के लाभ

  • Farm Machinery bank Yojana का लाभ देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को प्रदान किया जायगा|
  • किसानों की मदद करने के लिए उनके ही गांव में कृषि से सम्बंधित सभी मचिनो को उपलब्ध कराया जायगा|
  • फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए सरकार 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करेगी जो दस लाख से एक करोड़ के बीच में हो सकती है|
  • देश के किसानों के शिक्षित युवा केवल 20 प्रतिशत धनराशि का भुगतान करके अपने गांव में फार्म मशीनरी बैंक खोल सकेंगे|
  • केंद्र सरकार ने योजना का लाभ किसानों तक पहुंचने के लिए पुरे देश में अभी तक 50 हजार से भी आधी कस्टमर हायरिंग सेण्टर की शुरुआत कर दी है|
फार्म मशीनरी बैंक योजना जरुरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पेन कार्ड
  • भूमि सम्बंधित सभी दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटोज
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़े: Gobar Dhan Yojana

फार्म मशीनरी बैंक योजना आवेदन प्रक्रिया (Online Registration)

Farm Machinery bank Yojana
Farm Machinery bank Yojana
  • होमपेज पर REGISTRATION के टैब में आपको 4 प्रकार के विकल्प दिखेंगे इसमें आपको अपनी केटेगिरी के अनुसार चुन लेना है|
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायगा ये Farm Machinery bank Yojana का आवेदन फॉर्म है|
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे|
  • अब मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करे और सबमिट विकल्प पर क्लिक करे|
  • योजना के तहत आपका आवेदन पूरा हो चुका होगा अब आपके सामने कुछ नंबर दिखाई देंगे वे नंबर भविष्य के लिए सेव करके रखे|

मैनुफैक्चरर तथा डीलर की जानकारी देखने की प्रक्रिया

 Farm Machinery bank Yojana
Manufacturer Details
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायगा|
  • इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जायगी उसको भरकर SEARCH विकल्प पर क्लिक करे|
  • अब मैनुफैक्चरर तथा डीलर की सभी जानकारी आपको दिख जायगी|

फार्म मशीनरी बैंक सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
  • होमपेज पर SUBSIDY CALCULATOR विकल्प पर क्लिक करे|
Subsidy Calculator
Subsidy Calculator
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा इसमें मांगी गयी सभी जानकारी जैसे स्टेट/यूटी, जेंडर, फार्मर टाइप, डीलर सेल प्राइस, स्कीम, फार्मर कैटेगरी तथा इंप्लीमेंट भरे|
  • सभी जानकारी भरने के बाद Show विकल्प पर क्लिक करे|
  • अब आप अपनी सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते है|

एप्लीकेशन को ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
  • होमपेज पर TRACKING में जाकर TRACK YOUR APPLICATION विकल्प पर क्लिक करे|
Track Your Application
Track Your Application
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायगा उसमे आपसे एप्लीकेशन रेफ्रेंस नंबर माँगा जायगा|
  • उस नंबर को भरते ही बिना किसी विकल्प पर क्लिक किये आप एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है|
इंप्लीमेंट ट्रैक करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
  • होमपेज पर TRACKING में जाकर TRACK IMPLEMENT विकल्प पर क्लिक करे|
Track Implement
Track Implement
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायगा उसमे आपसे इंजन तथा चेसिस नंबर माँगा जायगा|
  • नंबर को भरने के बाद आपको Search Imlement विकल्प पर पर क्लिक करे|
  • इम्प्लीमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है|
Farm Machinery bank Yojana लॉगिन प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • होमपेज पर SIGN IN विकल्प पर क्लिक करे|
Farm Machinery bank Yojana
Sign In
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायगा उसमे मांगी गयी जानकारी को भरकर कैप्चा कोड भरे|
  • अब आपको Sign in विकल्प पर क्लिक करते ही योजना में लॉगिन कर सकते है|

Leave a Comment