प्रसूति सहायता योजना फॉर्म 2024- MP Prasuti Sahayata, ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर एवं श्रमिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रसूति सहायता योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2018 में किया गया है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली मजदूर परिवार की गर्भवती महिलाओं को अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। तो दोस्तों यदि आप भी MP Prasuti Sahayata Yojana फॉर्म 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें।

MP Prasuti Sahayata Scheme

इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के अंतिम 3 महीने में उनकी वेतन का 50% धनराशि का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रसव के बाद उन महिलाओं को भरण-पोषण के लिए ₹1000 की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। राज्य की जो इच्छुक गर्भवती महिलाएं MP Prasuti Sahayata Scheme का लाभ उठाना चाहती हैं उन्हें जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी लोक स्वास्थ्य केंद्र में जाना होगा वहां जाने के बाद आपको प्रसूति सहायता योजना फॉर्म की मांग करनी होगी।

 MP Prasuti Sahayata Yojana
MP Prasuti Sahayata Yojana

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

योजना के तहत मिलने वाली किश्तें

इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि दो किस्तों में गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जाएंगी

  • 4000 की पहली किस्त गर्भावस्था के दौरान अंतिम समय की जांचे करवाने पर प्रदान की जाएंगी।
  • 12000 की दूसरी किस्त नवजात शिशु के जन्म के बाद टीकाकरण जैसे कि HBB, ZERO DOSE, VCG, OPD और HBV पर प्रदान की जाएगी।

प्रसूति सहायता योजना 2023 की हाइलाइट्स

योजना का नामप्रसूति सहायता योजना 2024
किसके द्वारा शुरू की गई?मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
आरंभ तिथि1 अप्रैल 2018
धनराशि₹16000
लाभार्थीराज्य की श्रमिक गर्भवती महिलाएं

Objective Of MP Prasuti Sahayata Yojana (उद्देश्य)

प्रसूति सहायता योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य है कि श्रमिक वर्ग की महिलाएं को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वह अपना भरण-पोषण अच्छे से करें और अच्छा जीवन यापन करें। इस योजना का उद्देश्य है कि श्रमिक वर्ग के गर्भवती महिलाएं अपने गर्भावस्था के समय आर्थिक जरूरतों को अच्छी तरह से पूरा कर पाएं

यह भी पढ़े: स्त्री स्वाभिमान योजना

प्रसूति सहायता योजना 2024 के लाभ (Benefits)

  • सरकार द्वारा शुरू की गई जननी सुरक्षा योजना के तहत पात्र महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगी
  • इस योजना के तहत श्रमिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं को ₹16000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना का लाभ मध्य प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की श्रमिक महिलाओं को मिलेगा।
  • इस योजना के तहत महिलाओं को मातृ वंदना योजना के तहत पहली किस्त और ₹3000 की दूसरी किस्त प्रदान की जाएगी और बची हुई ₹1000 की राशि मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत प्रदान की जाएगी।
आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility)
  • उम्मीदवार कौ मध्य प्रदेश स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदिका के पास बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गर्भावस्था प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी से संबंधित दस्तावेज
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रसूति सहायता योजना आवेदन की प्रक्रिया (Online Registration)

राज्य के जो इच्छुक गर्भवती महिलाएं इस योजना में आवेदन करवाना चाहती है उन्हें नीचे दिए गए चरण को फॉलो करना है

  • सबसे पहले गर्भवती महिलाओं को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं परिवार कल्याण विभाग में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म मिलने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे के नाम, आधार नंबर, पता, गर्भावस्था की तारीख आदि दर्ज करनी होगी।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको सारे दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • सारे दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको भुगतान करना है भुगतान करने के लिए आपको चिकित्सा द्वारा भरा हुआ सत्यापित मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का ही उपयोग करना होगा।
  • उम्मीदवार को प्रसव की तारीख से 6 हफ्ते पहले ही आवेदन करवाना होगा
  • यदि किसी कारण आवेदन नहीं हो पाता है तो आप डिलीवरी से पहले अथवा डिलीवरी के तुरंत बाद आवेदन करवा सकते हैं।

Leave a Comment