मध्य प्रदेश के कोरोना योद्धाओं को बीमा प्रदान करने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2021 में किया गया है। इस योजना के माध्यम से यदि किसी कोरोना योद्धा की मृत्यु कोविड-19 संक्रमित होने के कारण होती है या किसी अन्य वजह से होती है तो उनके परिवार को यह राशि मुहैया कराई जाएगी। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी स्पष्ट करने जा रहे हैं। आपसे निवेदन है कि Mukhyamantri Corona Yoddha Kalyan Yojana से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
Mukhyamantri Corona Yoddha Kalyan Yojana 2024
इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा राज्य के कोरोना योद्धाओं को मद्देनजर रखते हुए की गई है। इस योजना के अंतर्गत यदि भविष्य में किसी कोरोना योद्धा की कोविड-19 संक्रमण होने के कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा राशि के रूप में 50 लख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। Mukhyamantri Corona Yodha Kalyan Yojana के अंतर्गत व सभी व्यक्ति जो अपना जीवन दूसरों के कारण जोखिम में डाल रहे हैं उन सभी को शामिल किया गया है। साथ-साथ इस योजना के अंतर्गत कोरोना योद्धाओं को उनके संक्रमित पाए जाने पर मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली बीमारी ही सीधे नॉमिनी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना 2024 का उद्देश्य
MP Corona Yoddha Kalyan Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य कोरोना योद्धाओं के परिवारों की मदद करना है क्योंकि भविष्य में अगर कोरोना योद्धा कोरोना वायरस से संक्रमित होता है या उसका एक्सीडेंट होता है और यदि अन्य वजह से उसका देहांत होता है तो सरकार की तरफ से उनके परिवारों को 5000000 रुपए की बीमा राशि प्रदान की जाएगी जो उनके आने वाले जीवन में उनकी सहायता करेगी क्योंकि वह आम जनता के खातिर अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं इस लिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस तरह की बीमा योजना को शुरू किया है।
Key Points Of Mukhyamantri Corona Yoddha Kalyan Yojana 2024
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना 2024 |
घोषणा | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह |
बीमा राशि | 50 लाख रुपए |
लाभार्थी | आश्रित परिवार के सदस्य |
योजना लागू | 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
यह भी पढ़े: आयुष्मान सहकार योजना
मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना में कौन-कौन से कर्मचारी शामिल हैं ?
इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों में से लोग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुष विभाग चिकित्सा और शिक्षा विभाग सफाई कर्मचारी वार्ड बॉय नर्सेज पैरामेडिक्स आशा कार्यकर्ता तकनीशियन डॉक्टर विशेषज्ञ और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। इसके साथ साथ नगरीय विकास के सफाई कर्मचारी नगरीय विभाग राजस्व गृह विभाग और उन विभागों के कर्मचारी जो कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं उन सभी को इसका लाभ मिल सकता है। कोविड-19 योद्धाओं की अचानक मृत्यु या कोविड-19 के कारण मृत्यु एक्सीडेंट मृत्यु पर उनके परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जो कोविड-19 योद्धा इस महामारी की रोकथाम में अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं वह राज्य सरकार के समक्ष प्राधिकृत द्वारा अधिकृत हैं वह इसके पात्र माने जाएंगे।
MP Corona Yoddha Kalyan Yojana 2023 के लाभ
- योजना में काम करने वालों के कल्याण के लिए उनके दावेदार लोगों को 50 लाख का भुगतान किया जाएगा।
- कॉविड योद्धाओं के बीमार होने पर क्वॉरेंटाइन पीरियड में उनसे कोई खर्चा नहीं लिया जाएगा।
- कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इलाज मुफ्त किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना के तहत बीमा धनराशि अन्य बीमा योजनाओं के अतिरिक्त होगी।
- इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि दावेदार के डायरेक्ट अकाउंट में आएगी।
दावेदार की बीमा राशि के लिए पात्रता
- दावा राशि पात्रता के लिए सबसे पहले पति या पत्नी होंगी।
- इसके अलावा परिवार में विवाहित पुत्री को छोड़कर सब में बराबर वितरित होगी।
- जो रिश्तेदार कोरोना योद्धा पर पूरी तरह आश्रित हो जैसे विधवा परित्यक्ता पुत्री विधवा पुत्रवधू दावेदारों में होंगे।
- पूरी तरह आश्रित माता-पिता भाई-बहन भी पात्रता के दावेदार होंगे।
दावा पेश करने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना में दावा प्रस्तुत करने वाले दावेदार को जरूरी दस्तावेजों के साथ दावा फॉर्म भरने के पश्चात इससे संबंधित विभाग के पास प्रस्तुत करना है। इससे मुतालिक कार्यालय एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा और इसे जिला कलेक्ट्रेट को भेजेगा सक्षम अधिकारी यानी जिला कलेक्ट्रेट इस पर अपनी मोहर लगाकर अपनी स्वीकृति जारी करेगा इसके पश्चात बिल तैयार कराया जाएगा बिल तैयार होने के बाद बिल जिला कोषालय में जमा कराया जाएगा इसके पश्चात दावे की राशि कोषालय विभाग से संबंधित दावेदार के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
तो दोस्तों मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना के तहत कोरोना योद्धाओं के परिवारों की उस स्थिति में बीमा राशि मिलेगी जब कोरोना योद्धा किसी कारणवश उसका देहांत हो जाता है यह एक तरह से कोरोना योद्धा के परिवारों की आर्थिक मदद ही होगी।