उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि जाने

आइये चर्चा करते है UP Awas Vikas Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना की अंतिम तिथि व योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन विकास प्राधिकरण विभाग के द्वारा UP Awas Vikas Yojana की शुरुआत धनतेरस के दिन से की जा रही है ऐसे में राज्य में जो भी ऐसे लोग हैं जो अपना आशियाना होने का सपना देखते हैं तो उनके सपने को साकार करने के लिए आवास विकास परिषद ने दिवाली पर्व पर एक विशेष प्रकार की Scheme Launch की है जिसका शुभारंभ लखनऊ जिले से किया जा रहा है और ऐसे में राज्य सरकार जो भी निम्न आय वर्ग के लोग हैं उन्हें खुद का घर प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगी तो आज इस लेख में हम आपको राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

UP Awas Vikas Yojana 2024

उत्तर प्रदेश राज्य में बहुत से ऐसे दुर्बल आय वर्ग व निम्न आय वर्ग के परिवार हैं जिनके पास खुद का घर मौजूद नहीं है ऐसे में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के माध्यम से एक विशेष स्कीम लॉन्च की है जो की धनतेरस के दिन से लखनऊ जिले में शुभारंभ की जा रही है जिसके तहत आवास विकास परिषद की लखनऊ में वृंदावन योजना के सेक्टर 13 में उन सभी परिवारों को 1056 घर विक्रय किए जाएंगे जिसके लिए वह एकमुश्त कीमत या फिर 180 मासिक किस्तों पर आसानी से घरों को ले सकेंगे हालांकि इसका पंजीकरण शुक्रवार के दिन से शुरू हो चुका है।

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना
UP Awas Vikas Yojana

यह भी पढ़े: PMAY Gramin List UP

Key Highlights of UP Awas Vikas Yojana 2024

योजना उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना 2024
संचालनउत्तर प्रदेश राज्य सरकार
विभागआवास विकास परिषद
लाभार्थीराज्य के दुर्बल आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के लोग
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खुद का घर उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करना
फ्लैट संख्या1056
पंजीकरण तिथि9 नवंबर से 12 दिसंबर 2023

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य में बहुत शहर से निम्न आय वर्ग के परिवार है जिनके पास खुद का घर नहीं है जिन्हें बहुत ही मुश्किल एवं कठिनाई में अपना गुजारा करना होता है तो कहीं वह किराए के मकान में रहकर ही अपना गुजर बसर करते हैं हालांकि खुद का आशियाने का सपना देखने वाले ऐसे लोगों को अब राज्य सरकार UP Awas Vikas Yojana के माध्यम से 1056 घर दिलवाने का कार्य करेगी जिसके लिए अब वह एकमुश्त कीमत पर है या फिर 180 मासिक किस्तों पर आसानी से घर ले सकेंगे और इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद को सौंप गई है हालांकि इस योजना के शुभारंभ की शुरुआत लखनऊ जिले से की जा रही है।

UP Awas Vikas Yojana 2024 की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य के जितने भी निम्न आय वर्ग के परिवार है उन्हें राज्य सरकार के द्वारा 180 मासिक किस्तों पर घर उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी हर जिले के आवास विकास परिषद को सौंप गई है।
  • जो भी परिवार अपना फ्लैट बुक करना चाहता है उसे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए ₹1160 रुपए पंजीकरण शुल्क भी लागू किया गया है।
  • आवास विकास परिषद के द्वारा उन सभी परिवारों को दिसंबर 2028 तक उनके घरों में रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • लखनऊ में इस स्कीम में 480 फ्लैट जोकि 39.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया वाले एक फ्लैट की कीमत 18.96 लाख रुपए होगी।
  • अल्प आयवर्ग के लिए 576 फ्लैट जोकि 59.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया के एक फ्लैट की कीमत 29.87 लाख रुपए होगी।
  • दुर्बल आयवर्ग के खरीदार को 18862 और अल्प आयवर्ग के खरीदार को 29691 रुपए की मासिक किस्त चुकानी पड़ेगी होगी
  • मासिक किस्त 180 महीने अनिवार्य रूप से भरनी होगी।

यह भी पढ़े: Noida Authority Plot Scheme

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना का लाभ क्या है?
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा राज्य के जितने भी दुर्बल आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के परिवार हैं उन्हें UP Awas Vikas Yojana के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
  • उन सभी परिवारों को इस योजना के माध्यम से खुद का घर खरीदने में सहायता प्रदान की जाएगी।
  • अब जो भी परिवार खुद के आशियाने का सपना देखते हैं उन्हें 180 मासिक किस्त पर घर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना की शुरुआत लखनऊ जिले से की जाएगी इसके संचालन की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद को सौंप गई है ऐसे में वृंदावन सेक्टर 13 इलाके में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • राज्य सरकार उन सभी निम्न आय वर्ग के लोगों को 1056 घर उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।
  • जो भी बिल्डिंग राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी वह चार तल की होगी।
  • इस स्कीम के माध्यम से किस्त पर घर लेने के लिए कई महत्वपूर्ण बैंक ग्राहकों को सुविधा भी प्रदान करेंगे।
UP Awas Vikas Yojana हेतु पात्रता
  • राज्य के जितने भी दुर्बल आय वर्ग के लोग हैं उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
  • केवल उत्तर प्रदेश राज्य के ही निवासियों को आवास विकास योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • जो भी व्यक्ति किस्त पर फ्लैट लगा उसके पास लोन लेने हेतु सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के प्लाटों की बिक्री की जाएगी जिनकी कीमत क्रमशः अलग-अलग दर्शी जाएगी जो भी पात्र नागरिक होगा वह बैंकों के माध्यम से अपनी योग्यता के आधार पर लोन ले सकेगा।
उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना आवेदन तिथि

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन आवास विकास परिषद के द्वारा शुक्रवार के दिन यानी 9 नवंबर 2023 से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2023 तक है जो भी इच्छुक नागरिक अपने खुद का आशियाना होने का सपना देख रहा है वह आसानी से जाकर upavp.in  आधिकारिक वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आवास विकास परिषद 1180 रुपए शुल्क भी लेगा जिसके अंतर्गत जीएसटी शुल्क भी शामिल होगा और जितने भी आवास प्रदान किए जाएंगे उनकी कीमत अलग-अलग तल पर अलग-अलग निर्धारित की गई है और दिसंबर 2028 तक आवास विकास परिषद ग्राहकों को इसके अंतर्गत कब्जा प्रदान कर सकेगा।

यह भी पढ़े: YEIDA Plot Scheme 

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के अंतर्गत फ्लैट विवरण श्रेणीवार
फ्लैटवर्ग मीटरकीमतमासिक किस्तसमयावधि
48039.40₹18.96 लाख₹18,862180 माह
57659.40₹29.87 लाख₹29,691180 माह
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Bank Account Details
  • Bank Account Statement
  • Domicile Certificate
  • EWS
  • Income Certificate
  • Ration Card
  • Electricity Bill
  • Affidavit
  • Migration Certificate
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • यदि आप UP Awas Vikas Yojana के अंतर्गत अपना Flat Book करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आपको आवास विकास परिषद की आधिकारिक UP Awas Vikas Yojana वेबसाइट पर जाना होगा।
UP Awas Vikas Yojana
UP Awas Vikas Yojana
  • उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Menu के क्षेत्र में जाकर Online Services के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • वहां पर आपको Online Registration for 480 EWS and 576 LIG houses of Vrindavan Yojna Lucknow का विकल्प दिखेगा जिसके अंतर्गत आपको किसी एक का चयन करना होगा अपनी योग्यता के आधार पर
    • 480 EWS Houses
    • 576 LIG Houses
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको अपने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके आगे की प्रक्रिया के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करना होगा।
  • उसके बाद आपको आवास विकास परिषद के कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी से मिलकर सारी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना से संबंधित संपर्क सूत्र

हिमांशु कुमार गुप्ता (उप आवास आयुक्त)8189081005
केपी त्रिपाठी (अधीक्षण अभियंता)8795810112
अभिषेक तिवारी (अधिशासी अभियंता)8795811677
UP Awas Vikas Yojana से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के माध्यम से किन लोगों को लाभ मिलेगा?

उत्तर प्रदेश राज्य के जितने भी दुर्बल आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के परिवार हैं जिनके पास खुद का घर नहीं है ऐसे लोगों को राज्य सरकार लाभान्वित करेगी।

फ्लैट खरीदने के लिए कितने मासिक किस्त प्रदान की जाएगी?

जो भी व्यक्ति फ्लैट खरीदने हेतु बुकिंग करेगा उसे 180 माह की मासिक किस्त देना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के अंतर्गत खरीदने के लिए फ्लैट किन-किन कैटिगिरीयों के होंगे?

480 फ्लैट जोकि 39.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया वाले एक फ्लैट की कीमत 18.96 लाख रुपए होगी।

उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के अंतर्गत खरीदने के लिए फ्लैट किन-किन कैटिगिरीयों के होंगे?

480 फ्लैट जोकि 39.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया वाले एक फ्लैट की कीमत 18.96 लाख रुपए होगी।
अल्प आयवर्ग के लिए 576 फ्लैट जोकि 59.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया के एक फ्लैट की कीमत 29.87 लाख रुपए होगी।

Leave a Comment