आइये जानते है यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और eproc.up.gov.in ई-क्रय प्रणाली, UP Gehu Kharid पंजीकरण संसोधन प्रक्रिया एवं योजना में पंजीकरण करने के दिशा निर्देश के बारे में
यूपी गेहूं खरीद :- उत्तर प्रदेश के किसानों को अपनी फसल बेच ताथा गेहूं खरीद जैसी सुविधाएं ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को आरंभ किया गया है। इस पोर्टल पर पहले किसानों को अपना पंजीकरण करवाना होगा पंजीकरण करवाने के बाद वह अपनी रबी की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं तथा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से UP Gehu Kharid Registration 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे इसका उद्देश्य क्या है इसके लाभ क्या है इस पर उपलब्ध सुविधाएं कौन-कौन सी हैं तथा इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या है।
eproc.up.gov.in Gehu Kharid Portal
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी गेहूं खरीद का निर्देश जारी कर दिया गया है उनके द्वारा कहा गया है कि क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सरकार द्वारा हर जगह गेहूं की सुरक्षा के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी तथा इस बढ़ोतरी के बाद गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 क्विंटल तय किया गया है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा वह एमएसपी का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के जो भी किसान अपनी फसल को बेचना चाहते हैं तो उन्हें ई क्रय प्रणाली के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां जाकर वह अपना पंजीकरण करवा सकते हैं तथा UP Gehu Kharid ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: UP Dhan Kharid Registration
यूपी गेहूं खरीद के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
किसके द्वारा शुरू कि गई | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग | कृषि विभाग |
योजना का उद्देश्य | किसानों की फसलें समय से बेच कर लाभ प्राप्त करना |
योजना का लाभ | किसान ऑनलाइन माध्यम से अपनी फसल बेच सकते हैं |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
वर्ष 2021 तक 20.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
कोरोना महामारी के चलते हुए अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 3,99,935 किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 20.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। एवं राज्य में गेहूं खरीदने की पूरी जिम्मेदारी 11 एजेंसियों को सौंपी गई थी। परंतु इसमें से चार ऐसी एजेंसियां है जिन से कोई कार्य संचालित नहीं किया गया। और दूसरी तरफ सर्वाधिक केंद्र उत्तर प्रदेश सहकारी संघ द्वारा लगभग 9 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। राज्य कृषि द्वारा बताया गया कि राज्य में केवल 5612 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। एवं उत्पादन मंत्री परिषद द्वारा पहली बार 48 जिलों में 110 गेहूं खरीद केंद्र का निर्माण किया गया है। तथा इन केंद्रों पर 1975 रुपए प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 46982 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है।
यूपी गेहूं खरीद का उद्देश्य
जैसे कि हम सब जानते हैं राज्य के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में उनकी फसल का समय खत्म हो जाता है इसी कठिनाई को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी गेहूं खरीद पोर्टल को आरंभ किया गया है इस के माध्यम से राज्य के किसान अपनी फसल आसानी से खरीद व बेच सकेंगे। जिससे वह अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकेंगे तथा मिलने वाली धनराशि सीधा लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी।
ऑनलाइन पर्ची की सुविधा
उत्तर प्रदेश के प्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 29 जनवरी 2021 शुक्रवार के दिन गेहूं खरीद संबंधित समस्याओं एवं प्रस्तावित कार्य नीति के संबंध में बैठक के दौरान घोषणा की गई कि किसानों को ऑनलाइन पर्ची की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसके माध्यम से यह वह एजेंसियों का रिकॉर्ड ठीक प्रकार से रख सकेंगे। उनके द्वारा कहा गया कि नवीन नीति तय करते समय ध्यान रखें कि ऐसे कार्य एजेंसी जिसका रिकॉर्ड ठीक नहीं है उसे काम ना दिया जाए तथा इस समस्या को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि भंडारण गोदाम सहित सभी क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग कराई जाएगी जिससे किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिशा निर्देश
- मुख्यमंत्री द्वारा पारदर्शिता के लिए हिपहॉप मशीन के माध्यम से बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किए गए हैं।
- अब से क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की व्यवस्था बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन से की जाएगी।
- इस वर्ष बटाईदारों से भी गेहूं खरीदा जाएगा।
- किसानों की सुविधा के लिए क्रय केंद्रों के पथ प्रदर्शन चिन्ह लगाए जाएंगे।
- ग्राम पंचायतों में क्रय केंद्रों की सूचना वाली वोल पेंटिंग कराई जाएगी।
क्रय केंद्र पर उपलब्ध उपकरण
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विनय कुमारी ने मुख्यमंत्री जी को कुछ प्रस्तुतीकरण भी दिए जिस पर हमारे मुख्यमंत्री जी ने सुझाव देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर अब कुछ उपकरण उपलब्ध करवाई जाएंगे जैसे इलेक्ट्रॉनिक कांटा नवी मापक यंत्र विनोइंग फैन तथा डबल जाली का छलना। जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी मदद प्राप्त होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कहा गया कि यह उपकरण लगभग 10 मार्च तक उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे काम में पारदर्शिता आएगी तथा किसान गेहूं खरीद व बेच की प्रक्रिया आसानी से कर सकेंगे।
गेहूं बेचने व खरीदने में पारदर्शिता
सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि क्या केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ गेहूं बेचने व खरीदने जाएंगे तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई असुविधा प्राप्त ना हो तथा उन्हें भुगतान समय से हो सके। उन्होंने साथ-साथ यह सुनिश्चित किया कि अप्रैल से मई के बीच गर्मी का मौसम होगा और बारिश की संभावना होगी ऐसे में क्या केंद्रों पर छाजन पेयजल तथा बैठने की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए।
ई क्रय प्रणाली के लाभ एवं विशेषताएं
- इस पोर्टल को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है।
- इस पोर्टल का उपयोग करके किसान अपनी फसल आसानी से खरीद व बेच सकेंगे।
- मंडियों में अपनी फसल ले जाने से पहले सभी किसानों को ऊपर जन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टोकन प्राप्त करना होगा।
- पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपये से बढ़ाकर 1975 रुपये कर दिया गया है।
- ई क्रय प्रणाली पर किसानों को ऑनलाइन पर्ची की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके माध्यम से वह क्रय केंद्रों के रिकॉर्ड रख सकेंगे।
- भंडारण गोदाम सहित सभी क्रय केंद्रों के जियो टैगिंग करवाई जाएगी जिससे वह अपने रिकॉर्ड ठीक रख सके।
- इस पोर्टल पर ही पॉप मशीनों के माध्यम से बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए लागू कर दिया गया है।
- इस सुविधा को और पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रों के लिए पद प्रदर्शन चेंज लगाए जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
- अधिकारियों द्वारा के केंद्रों पर अप्रैल- मई के गर्मी के समय छाजन पेयजल तथा बैठने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी
यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय कुछ दिशा निर्देश
- आधार कार्ड बैंक पासबुक व राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करना अनिवार्य है
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और उसका प्रिंट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले
- रजिस्ट्रेशन में गेहूं के खेत का विवरण होना अनिवार्य है
- मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन ड्राफ्ट द्वारा प्रिंट करवा सकते हैं।
- मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण में संशोधन किया जा सकता है।
- खेत के विवरण में खतौनी खसरा नंबर गेहूं का रकबा दर्ज करना आवश्यक है।
- यदि आपका आवेदन लॉक नहीं किया गया है तो आप का रजिस्ट्रेशन अस्वीकार नहीं किया जाएगा।
- 100 क्विंटल से अधिक गेहूं की बिक्री के लिए एसडीएम से सत्यापन करवाना जरूरी है।
- किसान के रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
आवेदन के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
- किसानों को अपनी जमीन से संबंधित जानकारी जैसे खसरा खतौनी खसरा संख्या तथा जमीन का रखवा देना अनिवार्य है
- खेत का राजस्व अभिलेख से संबंधित जानकारी देनी अनिवार्य है
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करवाना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है
- सर्वप्रथम आपको ई क्रय प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आपको 6 स्टेप दिखाई देंगे जिन्हें आपको एक के बाद एक दर्ज करना है।
- दर्ज करने के बाद आपको पंजीकरण प्रपत्र पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है
- दर्ज करने के बाद आपको आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक करना है
- इस प्रकार आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पिता/पति का नाम, तहसील, जनपद आदि दर्ज करना है
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप का पंजीकरण हो जाएगा
पंजीकरण प्रारूप करने की प्रक्रिया
राज्य का कोई भी किसान यूपी गेहूं खरीद अपना पंजीकरण करवाने के बाद वह अपने आवेदन पत्र का प्रारूप देख सकता है उसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
- आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आपको गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको पंजीकरण प्रारूप के विकल्प पर क्लिक करना है
- इस प्रकार आपके सामने पंजीकरण प्रारूप की पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी
- आप इसे ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं
धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण
- सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ई क्रय प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- इस होम पेज पर आपको धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको कुछ स्टेप्स दिखाई देंगे जिन्हें आपको एक के बाद एक भरना है।
- पंजीकरण प्रपत्र के विकल्प पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको किसान का मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है
- दर्ज करने के बाद आपको आगे बढ़ने के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पिता/पति का नाम, तहसील, जनपद आदि दर्ज करना है
- पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
मक्का खरीद हेतु किसान पंजीकरण
- सर्वप्रथम आपको ई क्रय प्रणाली की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको मक्का खरीद हेतु किसान पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको सबसे पहले पंजीकरण प्रपत्र के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
- इस पेज पर आपको किसान का मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- कोड दर्ज करने के बाद आपको आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पिता का नाम, तहसील, जनपद आदि दर्ज करना है।
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार पंजीकरण हो जाएगा
UP किसान पंजीकरण संसोधन / ड्राफ्ट प्रक्रिया
- अगर किसी भी आवेदक द्वारा गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की गलत जानकारी भर गई है तो वे पंजीकरण संशोधन पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा इसे सही प्रकार भरे ।
- आगे के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सुरक्षित करके रख सकते हैं ।
किसान पंजीकरण फॉर्म प्रिंट
- किसानो द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आसानी से निकालने के लिए आपको पंजीकरण प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डाल कर आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रपत्र खुल जाएगा जिसको आप प्रिंट या सेव कर सकते हैं।
लॉक के उपरांत टोकन कैसे बनाए
- रबी फसल (गेहूँ खरीद) हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद किसानो को अपनी फसल को मंडी में किस दिन कितने बजे लेकर जाना है इसके लिए मंडी टोकन बनाना है।
- सबसे पहले आपको लॉक के उपरांत टोकन बनाये के स्टेप पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद यहाँ पर “किसान पंजीयन आईo डीo अथवा मोबाइल न०:” और “कैप्चा अंकित करें” भर कर ‘आगे बढ़े’ के बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद रबी फसल (गेहूं खरीद) हेतु ऑनलाइन टोकन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। यह क्रय हेतु टोकन किसान को उसके मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त होंगा जिसमें उपज को लेकर जाने का दिन और समय दोनों अंकित होंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना है
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
- ऐप इंस्टाल होने के बाद गेहूँ क्रय केंद्र की लोकेशन,केंद्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर आसानी से पता लगा सकते हैं।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ई क्रय प्रणाली की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको धान क्रय प्रबंधन प्रणाली के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक ओर न्यू पेज खुलेगा जिसमें आपको शाखा सेलेक्ट करनी है और यूजर नेम दर्ज करना है।
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह आप धान क्रय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत लॉगिन कर पाएंगे।
ई प्रोक्योरमेंट मॉड्यूल पर डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट सेव करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं रसद विभाग सर्वजनिक वितरण प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- इस होम पेज पर आपको गेहूं क्रय प्रबंधन प्रणाली 2020-21 के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आप से पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है जैसे
- शाखा
- यूजर टाइप
- कैप्चा कोड
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है
- इस प्रकार आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करना होगा
- अब आपको हस्ताक्षरित करें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इस प्रकार आप डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट सेव कर पाएंगे
सीएमआर का मूवमेंट चालान जनरेट करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं रसद विभाग सर्वजनिक वितरण प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- इस होम पेज पर आपको गेहूं क्रय प्रबंधन प्रणाली 2020-21 के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आपको परिवहन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहां आपको मूवमेंट चालान जारी करें कि विकल्प पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप को सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आप सीएमआर का मूवमेंट चालान जनरेट कर पाएंगे
खरीदे हुए गेहूं का विवरण सुरक्षित करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्रोक्योरमेंट एप्प खोलना होगा
- अब आपको क्रय केंद्र प्रभारी का लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा
- इसके पश्चात आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपको किसान खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- यहां आपको किसान की आईडी तथा क्रय तिथि दर्ज करनी होगी
- अब आपको जमा करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके पश्चात किसानों को बायोमेट्रिक स्कैन करना होगा
- स्कैन करने के बाद आपको जमा करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी
- जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको ओके के बटन पर क्लिक करना होगा
- किस प्रकार आप खरीदे गए गेहूं का विवरण सुरक्षित कर पाएंगे
ओटीपी सत्यापन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में e-procurement ऐप खोलना होगा
- यहां आपको क्रय केंद्र प्रभारी का यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा
- दर्ज करने के बाद आपको किसान खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- यहां आपको किसान की आईडी दर्ज करनी होगी
- आईडी दर्ज करने के बाद जमा करें कि विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको आधार प्रमाणीकरण के अंतर्गत स्वयं व्यक्ति के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके पश्चात आपको जमा करें के भीतर पर सेट करना होगा
- यहां आपको बायोमेट्रिक स्कैन के बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
- इस ओटीपी को आपको खाली बॉक्स में दर्ज करना होगा
- उसके पश्चात आपको जमा करें कि विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आप पधार सत्यापन कर पाएंगे
केंद्र प्रभावी लॉगइन का विवरण
- केंद्र प्रभावी लोगिन करने के बाद उपयोगकर्ता के सामने एक डैशबोर्ड खुलकर आता है
- इस रिपोर्ट के माध्यम से किसान संबंधित जानकारी को खोज सकते हैं
- उपयोगकर्ता द्वारा किसान की संख्या दर्ज करने के बाद संबंधित जानकारी का पूरा ब्यूरो खुलकर आ जाता है
- सभी जानकारी सही होने पर किसानों को स्वयं या मनोनीत व्यक्ति का चयन करना होगा
- यदि किसान का बायोमेट्रिक सत्यापन 3 बार से ज्यादा बार में फेल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में ओटीपी सत्यापन किया जाएगा
- किसानों के आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी बेचा जाएगा
- उस ओटीपी को दर्ज करना होगा
- किसान का बायोमेट्रिक सत्यापन होने के बाद केंद्र प्रभारी का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाता है
- इसके बाद खरीद प्रवेश फॉर्म खुल जाता है
- इसके पश्चात एक खाद मानक पर पत्र खुलकर आता है
- इस फोन में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी होती है
- इस प्रकार खरीद सफल हो जाती है और उपयोगकर्ता को एक बिल प्रिंट करना होता है
- प्रिंट करने के लिए आपको प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार रसीद प्रिंट हो जाती है
प्रोक्योरमेंट मशीन के अंतर्गत करने वाले एवं ना करने वाले कार्य
Do’s
- यदि आप टर्मिनल को खोलते हैं तो आपको तब तक इंतजार करना होगा जब तक एलसीडी का लाइट लाइंस सिग्नल बार में 1E या 2E लिखकर नहीं आ जाता।
- इस मशीन का उपयोग करने के लिए आपको पहले बैटरी को चार से 5 घंटे चार्ज करना होगा
- एसपीएस ओनर द्वारा इस मशीन का उपयोग रोज नहीं किया जाएगा
- मशीन के बैटरी को स्विच ऑफ मोड में भी चार्ज किया जा सकता है
- केरोसिन या अन्य सामग्री की प्राप्ति होने पर स्टॉक की जानकारी दर्ज करनी होगी
- बायोमेट्रिक स्कैन के नियम फिंगरप्रिंट स्केनर प्रोक्योरमेंट मशीन में पहले से उपलब्ध है
- स्केनर कस्टमर आपको बहुत ध्यान से करना होगा
- यदि आप इसकी बैटरी चार्ज करना चाहते हैं तो आप सप्लाई एडॉप्टर का उपयोग कर सकते हैं।
- प्रिंट करने के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता का कागज इस्तेमाल करना होगा
- आपको मशीन के एंटीना की थ्रेडिंग और अनथ्रेडिंग का उचित ध्यान रखना होगा
- प्रिंटिंग मशीन में आपको कागज के रोल को आगे की दिशा में डालना होगा
- यदि आपने कागज का रोल पीछे की दिशा में डाला है तो आप प्रिंट आउट नहीं निकाल सकते
- आपको पेपर रोल प्रिंटर कैबिनेट में डालने के बाद उसे सही तरीके से लॉक करना होगा
- मशीन का उपयोग ना होने पर आपको मशीन को बंद रखना होगा
Dont’s
- टर्मिनल को ऑफ मेटल पार्टिकल पानी या फिर किसी धूल में ना रखें
- इस मशीन को इस्तेमाल करते समय पीओएस टर्मिनल की बैटरी को नहीं खोलना
- आप मशीन के तार को नहीं हिला सकते ना ही उस मशीन पर कुछ रख सकते हैं
- उपलब्ध को कृपया करके गिले हाथों से ना छुएं
- बैटरी को बाहरी चार्जर से चार्ज करने की कोशिश ना करें
- इस मशीन को साफ करने के लिए गिले या एरोसोल क्लीनर का इस्तेमाल ना करें
- एलसीडी टच पर पेन पेंसिल या स्क्रू ड्राइवर का इस्तेमाल ना करें
- फिंगरप्रिंट स्केनर पर भी पेन पेंसिल के स्क्रू ड्राइवर का उपयोग ना करें
- इसके अंतर्गत सिम कार्ड को हटाने की कोशिश ना करें
- पीओएस टर्मिनल को खोलने के बाद एंटीने को कनेक्ट ना करें
- VISIONTEK GL-11 के टर्मिनल पर लगा कोई स्टिकर हटाने की कोशिश ना करें।